Home » भूपेश के चारों सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

भूपेश के चारों सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

रायपुर। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चारों सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है। इस आशय का आदेश जारी कर दिया गय है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा, रूचिर गर्ग एवं राजेश तिवारी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा इन सलाहकारों को केबिनेट मंत्री का दर्जा केवल शिष्टाचार के लिए प्रदान करता है। उन्हे नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व संबंधित प्रशासकीय विभाग (सा.प्र.वि. कक्ष 8) का ही होगा।

Advertisement

Advertisement