Home » दावनबोड भाटापारा में मनाया गया छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दावनबोड भाटापारा में मनाया गया छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस

रायपुर। दावनबोड भाटापारा में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा की उपस्थिति मनाया गया। दावनबोड़ गांव में आयोजित छत्तीसगढ़ राज सिरजन दिवस की धूम रही। कार्यक्रम में मुख्य रुप से विष्णुप्रसाद वर्मा, सरपंच गोविंद वर्मा, संचालक लक्ष्मण कुमार वर्मा, उमाकांत वर्मा, चंद्रकांत यदु, अभिनव यदु, नरेश धु्रव, सुरेश वर्मा, रामकुमार वर्मा, योगेंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, सोहन वर्मा के आतिथ्य में डीजे ध्वनि के साथ ग्रामवासी गली भ्रमण किए। इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी उद्यान में उमाकांत वर्मा अखिल भारती कुर्मी क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रीफल तोड़ महाआरती की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दावनबोड़ के सरपंच गोविंद वर्मा एवं विष्णु प्रसाद वर्मा ठेकेदार द्वारा समस्त अतिथियों एवं ग्रामवासियों को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के उमाकांत वर्मा ने बैठक लेकर अखिल भारतीय कूर्मि महासभा संगठन में जुडऩे आह्वान किया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement