रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड के दोंदेकला सहकारी समिति स्थित जरौदा मंडी मे आज उधो राम वर्मा जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण जिला ने धान खरीदी का शुभारंभ किया तथा किसानों को गमछा और श्रीफल् से सम्मानित कर समस्त प्रदेशवासी को बधाई के साथ-साथ राज्योत्सव की शुभकामनाये भी दिये।इस अवसर पर मोहन लाल वर्मा,श्रवण निषाद, मंशाराम,रामचरण,रामखिलावन,रामनारायण,रामानंद, इसकुमार,सुरेंद्र ,सरपंच, जिला कार्यकारिणी,कार्यकर्तागण,प्रभारी, व्यवस्थापक,लिपिक् ,एवं जरौदा,तर्रा,दोंदेकला,दोन्देखुर्द,मटिया गाँव के किसान उपस्थित रहे।