Home » दोंदेकला सहकारी समिति मे उधो राम वर्मा ने किया धान खरीदी का शुभारंभ
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दोंदेकला सहकारी समिति मे उधो राम वर्मा ने किया धान खरीदी का शुभारंभ


रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड के दोंदेकला सहकारी समिति स्थित जरौदा मंडी मे आज उधो राम वर्मा जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण जिला ने धान खरीदी का शुभारंभ किया तथा किसानों को गमछा और श्रीफल् से सम्मानित कर समस्त प्रदेशवासी को बधाई के साथ-साथ राज्योत्सव की शुभकामनाये भी दिये।इस अवसर पर मोहन लाल वर्मा,श्रवण निषाद, मंशाराम,रामचरण,रामखिलावन,रामनारायण,रामानंद, इसकुमार,सुरेंद्र ,सरपंच, जिला कार्यकारिणी,कार्यकर्तागण,प्रभारी, व्यवस्थापक,लिपिक् ,एवं जरौदा,तर्रा,दोंदेकला,दोन्देखुर्द,मटिया गाँव के किसान उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement