महासमुंद जिले के बागबाहरा में स्थित प्रसिद्ध देवी स्थल माता खल्लारी के मंदिर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोर मंदिर में घुसे और फिर माता जी के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए मां को पहनाए गए दो मुकुट दो चांदी की चरण पादुका, दो छत्र, माता की एक करधन और दान पेटी समेत कई सामान को लेकर चलते बने। चोरों की यह चोरी मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों की तस्वीर सामने आने के बाद अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार माता खल्लारी के मेन मंदिर में दो नकाबपोश चोरों ने लाखों की चोरी की है। चोरों ने पहले माता को प्रणाम किया। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने माता का दो मुकुट, दो चरण पादुका, दान पेटी, दो क्षत्र, करधन, पायल और बिछिया पार कर दिए। मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर से की गई नगद और चांदी के जेवर की कीमत लगभग चार लाख बताई जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देते दोनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। फिलहाल पुलिस साइबर क्राइम की टीम सहित डॉग स्क्वाड टीम के साथ मामले की जांच में जुट गई है।