Home » मुख्यमंत्री की गाड़ी गड्ढे में फंसी, अधिकारियों के हाथ पांव फूले
Breaking देश राज्यों से

मुख्यमंत्री की गाड़ी गड्ढे में फंसी, अधिकारियों के हाथ पांव फूले

मथुरा में सीएम योगी की गाड़ी गड्ढे में फंस गयी. इसके चलते अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये. वाकये के दौरान मुख्यमंत्री गाड़ी में नहीं बैठे थे. बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा दौरे के दूसरे दिन आझई गांव में इस्कॉन के भक्ति वेदांत परिसर में बने राधा कृष्ण मंदिर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. तभी मुख्यमंत्री की गाड़ी गड्ढे में फंस गई. इस दौरान सीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे. कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. दरअसल मंगलवार देर शाम को जनपद में बारिश हुई थी. इसके चलते चारों तरफ जलभराव हुआ. आझई गांव में कार्यक्रम स्थल पर पानी भर जाने के कारण मिट्टी धंस गई. सीएम की गाड़ी जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तो गाड़ी के पहिए मिट्टी में धंस गये. गाड़ी निकालने में काफी मुश्किलें हुईं.

Advertisement

Advertisement