Home » सांसद साय का धरमजयगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क, पूर्व सरपंच एवं ग्राम बैगा अनिरुद्ध राठिया का भाजपा प्रवेश
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सांसद साय का धरमजयगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क, पूर्व सरपंच एवं ग्राम बैगा अनिरुद्ध राठिया का भाजपा प्रवेश

धरमजयगढ़। लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ की सांसद श्रीमती गोमती साय ने कापू एवं धरमजयगढ़ क्षेत्र के अनेकों गांवों में पहुंचकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान लाखों की निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की है।सप्ताह भर में सांसद साय का दूसरी बार धरमजयगढ़ आगमन हुआ। 26 अक्टूबर को धरमजयगढ़ कालोनी में आयोजित श्री श्री काली पूजा एवं दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई थी। जहां बंग समाज एवं जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती वीणा विश्वास की मांग पर विभिन्न कार्यों के लिए बीस लाख रुपए देने की घोषणा की है।मांग अनुरूप राशि की घोषणा होने पर बंग समाज एवं समिति सदस्यों में खुशी देखी गई और सांसद जी का आभार व्यक्त किया। 1 नवम्बर को कापू में सांसद का पहला जनसंपर्क हुआ।जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जहां से धरमजयगढ़ के खम्हार पहुंची, वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने मिलकर सांसद का कर्मा नृत्य एवं बाजे गाजे के साथ स्वागत किया। स्वागत पश्चात सांसद ने सभी से मिलकर चर्चा की। जहां पर ग्रामीणों द्वारा कुछ मांग रखी गई, जिसे पूरा करने की घोषणा की।इस अवसर पर पूर्व सरपंच एवं ग्राम बैगा अनिरुद्ध राठिया ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया। जिन्हें सांसद ने पार्टी का गमछा पहना कर पार्टी में शामिल कराया। यहां से सांसद जमरगी डी में पहुंची। जहां संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा। अंतिम छोर के व्यक्ति को ऊपर उठाने के लिए सैकड़ों योजना बनाई गई है। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जन हितैषी योजनाओं को लागू नहीं होने देती है।और इस कारण हमारा छत्तीसगढ़ पिछड़ते जा रहा है। इसके बाद सांसद अंबेटिकरा मंदिर पहुंचकर मां भगवती का पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात् सांसद ग्राम शाहपुर पहुंची। कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों ने कर्मा नृत्य के साथ उनका स्वागत किया। शाहपुर में दिवंगत भाजपा नेता स्वर्गीय मुनुसिंह ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की। यहां पर भी ग्रामीणों की मांग पर निर्माण कार्य के लिए दस लाख राशि प्रदान करने की घोषणा की। शाम 7 बजे दैनिक जोहर छत्तीसगढ़ के 15 वें स्थापना दिवस पर आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। पत्रकारों की मांग पर पत्रकार भवन के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। रात्रि में ग्राम बायसी पहुंचकर लोगों से भेंट मुलाकात की। वहीं रात्रि 10 बजे रैरुमा खुर्द में आयोजित कार्तिकेश्वर मेला में शामिल हो कर पूजा अर्चना की। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर गोमती साय ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विगत वर्षों में सार्वजनिक कार्यक्रम पर पाबंदी लगाई गई थी। लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है। जिससे अब क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रही हूं।

Advertisement

Advertisement