Home » होनहार छात्र वेदांत का किया गया सम्मान
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

होनहार छात्र वेदांत का किया गया सम्मान

पांडुका : समीपस्थ ग्राम रजनकटा के छात्र वेदांत साहू पिता स्व. गुलशन साहू एक होनहार छात्र है। जो शासकीय प्राथमिक शाला रजनकटा विकासखंड छुरा के कक्षा दूसरी में अध्ययनरत है। जो कि प्रारंभ से ही मेधावी है। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित स्पीड रीडिंग एवं मौखिक गणित की ऑनलाइन प्रतियोगिता में मौखिक गणित में वेदांत ने रायपुर संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ । 17 नवंबर 2022 को राज्य स्तरीय व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता के अंतर्गत मौखिक गणित में रायपुर संभाग की ओर से सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जहां प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ श्री नरेंद्र दुग्गा (आई.ए.एस.), डॉ.एम.सुधीश, श्री काबरा एवं श्री पिल्ले के हाथों सम्मानित हुआ। छात्र वेदांत छोटे-छोटे जोड़ घटाना गुणा भाग के प्रश्नों का उत्तर मौखिक दे देता है। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत रजनकटा के पूर्व सरपंच श्री किशनलाल कंडरा, ग्राम साहू समाज के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार साहू, श्री गुलाब यादव (अध्यक्ष ग्राम समिति खट्टी), श्री खेम लाल यादव प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला अतर मरा वेदांत के घर जाकर छात्र वेदांत उनके दादा श्री गणपत साहू बड़े दादा श्री गणेश राम साहू दादी श्रीमती ताराबाई तथा मां श्रीमती मुक्ता साहू एवं बड़ी मां श्रीमती लीना साहू सहित समस्त परिवार को सम्मानित किया व वेदांत को लेखनी कापी भेंटकर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement