Home » कृषि महाविद्यालय में एनसीसी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

कृषि महाविद्यालय में एनसीसी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

रायपुर। 74 वे एनसीसी दिवस के अवसर पर 27 नवम्बर को 5 सीजीसीटीआई एनसीसी कम्पनी के अन्तर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर के कैडेटों द्वारा वृक्षारोपण, साइकिल रैली, नशा मुक्ति अभियान एवं रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम कैडेटों ने विश्वविद्यालय संग्रहालय के समीप आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर आम, नीम और अशोक के पौधे लगाए गए और इनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ जीएल शर्मा ने इस अयोजन में कैडेटों को सहयोग प्रदान किया। सायकिल रैली कैडेटों द्वारा कृषि महाविधालय प्रांगण से ग्राम धरमपुरा 3 किलोमीटर तक आयोजित साइकिल रैली में भाग लिया एवम ग्राम धरमपुरा के बच्चो और ग्रामीणों को एन सी सी के महत्व को समझाया। नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत ग्राम धरमपुरा में रैली, नुक्कड़ नाटक एवम नारे लगाए गए। हम सब का एक ही नारा, नशा मुक्ति हो देश हमारा। कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ के एल नंदेहा और 5 सी जी सी टी आई एन सी सी कंपनी के कमान अधिकारी कर्नल राकेश बुधानी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर एन सी सी अधिकारी मेजर(डा) जी के श्रीवास्तव, केयर टेकर डॉ विनोद नायक, डॉ ऐश्वर्या ललित टंडन, ग्राम धरमपुरा के, डॉ बसंत साहू, गेंदलाल साहू, नोहर लाल साहू, सेवा राम पटेल, सीनियर अंडर आफिसर योगेश कुमार साय,जूनियर अंडर आफिसर टिकेश्वर साहू सहित 54 कैडेट उपस्थित थे। कार्यक्रम के समाप्ति पर एन सी सी अधिकारी मेजर(डॉ) जी के श्रीवास्तव ने सभी ग्रामीणों एवम कैडेटों को एन सी सी दिवस की बधाई दी और साथ ही कार्यक्रम में भाग एवम सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement