Home » सालियों ने जीजाजी को रोककर करवाया ऐसा काम
Breaking देश राज्यों से

सालियों ने जीजाजी को रोककर करवाया ऐसा काम

शादी में अगर दूल्हा और दुल्हन के अलावा सालियों की मजाक-मस्ती न हो तो माहौल थोड़ा फीका-फीका सा लगने लगता है. दुल्हन के अलावा अगर कोई लाइमलाइट में रहता है तो वह है सालियां और शादी में आई दुल्हन की सहेलियां. जी हां, दोनों ही जीजाजी संग मस्ती करने में बिल्कुल भी नहीं चूकते और दूल्हा भी मजाक करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ता. हालांकि, शादी में अब अलग-अलग से ट्रेंड शुरू हो गए. पहले सालियां सिर्फ जूता चुराई रस्म में ही दिखाई देती थीं, लेकिन अब तो दूल्हे की एंट्री भी तभी होती है जब सालियां अंदर जाने के लिए कहती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को एंट्री लेने के लिए पापड़ तो नहीं लेकिन रोटी जरूर बेलने पड़ते हैं. इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन की सहेलियां और सालियों ने दूल्हे को एंट्री से पहले ही रोक लिया और फिर ऐसे-ऐसे टास्क देने लगे कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा था. दूल्हे के सामने एक मेज रखा और गुंदे हुए आटे को देकर कहा कि अगर आपने गोल रोटियां बनाई तभी ही एंट्री होगी. इस दौरान दूल्हे ने भी खूब मस्ती की और मजाक-मजाक में कई बातें सुनाई. हालांकि, सालियों ने एक भी न सुनी और दूल्हे से रोटियां बेलवाई. हालांकि, दूल्हे ने कहा कि वह गोलनेस रोटी जरूर बेल सकते हैं. हालांकि, दुल्हन की सहेलियों ने कहा, नहीं हम एक रोटी बेलने के लिए टाइमर भी सेट करेंगे.

Advertisement

Advertisement