Home » निर्वाचन कार्य में लापरवाही, 2 कोटवार निलंबित
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

निर्वाचन कार्य में लापरवाही, 2 कोटवार निलंबित

बिलासपुर। तहसीलदार पेण्ड्रारोड ने ग्राम तराईगांव कोटवार रेवालाल एवं ग्राम मेडुका के कोटवार श्री कृष्ण दयाल को निर्वाचन कार्य में लापरवाही एवं अनुशासन-हीनता का दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उक्त दोनों कोटवार के निलंबन अवधि तक के लिए ग्राम तराईगांव का कार्य श्री मैकु कोटवार ग्राम पतरकोनी एवं ग्राम मेडुका का कार्य श्री विजय कुमार कोटवार ग्राम दर्री आगामी आदेश तक करेंगे।

Advertisement

Advertisement