Home » मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने बीएमओ को निर्देश जारी
छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने बीएमओ को निर्देश जारी

अम्बिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के सामुदायिक, प्राथमिक तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये सुनिश्चित करने हेतु सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया द्वारा समस्त बीएमओ को निर्देश जारी किया गया है। निर्देश में कहा गया है कि पहुंच विहीन गांव एवं ऐसे क्षेत्र जहां नदी-नाले के कारण मरीजों के पास एम्बुलेन्स की पहुंच संभव नही हो पाता वहां चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी भेजकर इलाज कराना होगा। ईडीडी (एस्टीमेटेड डेट ऑफ डिलीवरी) के 10 दिवस पूर्व समुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराना होगा। दिव्यांग मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र से घर जाने तथा मरीज की स्वास्थ्य केंद्रों में मृत्यु होने पर शव को घर ले जाने वाहन की व्यवस्था करनी होगी। अधीनस्थ समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन चिकित्सा ड्यूटी तथा पोस्टमार्टम नियत समय पर हो। प्रसूता से किसी भी प्रकार का पैसे की मांग न की जाए। मरीजो को दिए जाने वाले भोजन गुणवत्तापूर्ण हो।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement