एलियंस और यूएफओ को लेकर दुनिया में एक बहस चल रही है. आए दिन ऐसे दावे किए जाते हैं कि एलियन नजर आए या यूएफओ को देखा गया, लेकिन कभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी, ऐसे में ये सवाल अभी भी है कि क्या वाकई एलियन हैं?
सालों से इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिल सका. अभी तक बहुत सारे लोग ये मानते हैं कि एलियन लगातार धरती पर आते हैं और तमाम इससे इस्तेफाक न रखने की बात कहते हैं. अब इस बारे में यूएफओ एक्सपर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्सपर्ट के मुताबिक दुनिया भर में हजारों यूएफओ के गायब हो जाने के बाद एलियंस का कोई शांतिपूर्ण एजेंडा नहीं है, वह लगातार धरती पर आ रहे हैं. जो खतरा भी हो सकते हैं.
हजारों साल से धरती पर आ रहे एलियंस – ये यूएफओ एक्सपर्ट हैं मैल्कम रॉबिन्सन जो अब तक एलियंस और यूएफओ पर अब तक 10 किताबें लिख चुके हैं. डेली स्टार से बातचीत में मैल्कम ने कहा एलियंस धरती पर आदिकाल से आ रहे हैं, इसकी शुरुआत उस वक्त हुई थी जब गुफाओं में रहने वाले लोगों ने धरती पर घूमना शुरू किया था. वे यहां हजारों साल से क्यों आ रहे हैं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन इतना तय है कि एलियंस का एजेंडा शांतिपूर्ण नहीं है. हालांकि अभी तक इसका सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है. कि हजारों यूएफओ गायब होने के बावजूद वे लगातार धरती पर क्यों आ रहे हैं.अब रॉबिन्सन का बयान आने के बाद इस बात पर बहस हो रही है कि क्या एलियन दुनिया के लिए खतरा बन सकते हैं.
यूएफओ के आसपास की सच्चाई अनिश्चित – UFOs के एक बड़े अनुपात को प्राकृतिक स्पष्टीकरण के रूप में समझाया जा सकता है, लेकिन कुछ यूएफओ की सच्चाई अनिश्चित बनी हुई है, मैल्कम रॉबिन्सन के मुताबिक मैं और मेरे सहयोगी इसी अनिश्चित सच्चाई में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अमेरिकी सरकार की इस बारे में अलग थ्योरी है.
यूएफओ को नहीं मानती अमेरिकी सेना – खास बात ये है कि अमेरिकी सेना यूएफओ के मौजूद होने से इन्कार करती है, सेना की तरफ से इस तरह की गतिविधियों के लिए नया शब्द यूएपी गढ़ा गया है. 2021 में एक अमेरिकी सैन्य रिपोर्ट में इस बात का ऐलान किया गया था कि धरती पर यूएफओ की मौजूदगी विदेशी गतिविधि भी हो सकती है. इस रिपोर्ट में ही यूएफओ को यूएपी के तौर पर कहा गया और बताया गया कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं. रक्षा अधिकारियों ने इस रिपोर्ट में 120 से अधिक घटनाओं का दस्तावेजीकरण किया गया था, इनमें से अधिकांश रिपोर्ट अमेरिकी नौ सेना की ओर से तैयार की गई थी.
अमेरिकी शिप के पास था एलियन शिप – पिछले सप्ताह एक नाविक ने अमेरिका नौसेना के जहाज के आसपास इस तरह की चीजों के होने का दावा किया था. उस नाविक ने ये दावा भी किया था कि ये चीजें इस तरह से गूंजती हैं, जिस तरह की चीजें कभी भी मानव निर्मित नहीं हो सकतीं. यह नाविक पॉल हैमिल्टन शिप पर सवार था. इस जहाज के चालक दल के मुताबिक जब शिप प्रशांत महासागर में रवाना हुआ तो उसके आसपास कई यूएफओ थे. यह घटना का उल्लेख अमेरिकी नौसेना की ओर से दर्ज की गई घटनाओं में से एक था.