पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खिया बटोर रही है। बता दें कि कुछ दिनों से धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी की खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है । जिसमे बागेश्वर धाम सरकार के कुछ करीबी लोगों द्वारा कहा जा रहा था कि धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी होने जा रही है। हालांकि इस तरह की बातों को दोनों ही प्रसिद्ध कथावाचक ने अपवाह बताई है।
शादी के सवाल पर बोले धीरेंद्र शास्त्री ने दिया जवाब – वही अब अपनी शादी को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बागेश्वर धाम सरकार ने बताया कि कुछ दिनों में उनकी शादी होने वाली है। इसके साथ ही आगे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा ‘मेरी शादी की चर्चा चलती रहती है और बहुत पहले से चल रही है. इसमें कुछ नहीं है… भारत में जब चाय पर चर्चा हो सकती है तो हमारी शादी की चर्चा क्यों नहीं हो सकती. ये कोई बड़ी बात नहीं है… बहुत जल्दी शादी होगी, अच्छे खानदान में होगी और भगवान जाने कैसी लुगाई होगी.’
धीरेंद्र शास्त्री- हिंदू राष्ट्र के बनाने की थी वकालत – इसके साथ ही आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ वक़्त पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तर्ज पर नया नारा दिया और भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने की बात कही है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो में तुम्हें आज़ादी दूंगा, मैं आज नारा देता हूं कि- “तुम मेरा साथ दो में हिन्दूराष्ट्र बनाऊंगा. और आज हम घोषणा करते हैं कि भारत हिन्दू राष्ट्र है।”
हमारा सपना सनातन का झंडा पूरे विश्व में गाढ़ने का है – धीरेंद्र शास्त्री ने मासूमियत भरे अंदाज से कहा कि “हम लोग अहिंसात्मक हैं, हमें राजनीति नहीं करनी, हमें न तो नेता बनना है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को मौलिक अधिकार मिला है और उसी के तहत हम अपनी बात रख रहे हैं और हिंदुओं को एक कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमारे कोई सपने नहीं हैं और न ही कोई कथाकर बनने का ड्रीम है, हमारा सपना सनातन का झंडा पूरे विश्व में गाढ़ने का है।’