रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन मंत्री अमरजीत भगत ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. पुस्तक विमोचन के समय उनके साथ आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. इसमें पिछले वर्ष की तुलना में सकल घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य पर 2021-22 की तुलना में 12.60 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है. वहीं राज्य में प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2022-23 में एक लाख 33 हज़ार 898 रुपए होने का अनुमान जताया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 10.93 फ़ीसदी की बढ़ोतरी है.
आर्थिक सर्वेक्षण में राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय के मामले में छत्तीसगढ़ पीछे नजर आ रहा है. राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय जहां 1 लाख 70 हजार है, वहीं यह छत्तीसगढ़ में एक लाख 33 हज़ार 898 रुपए होने का अनुमान जताया गया है. राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय में 13.7% की वृद्धि के मुकाबले छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में 10.93% वृद्धि का अनुमान है.
कृषि क्षेत्र की वृद्धि 5.93%
उद्योग क्षेत्र की वृद्धि 7.83%
सेवा क्षेत्र की वृद्धि 9.29%
छग कृषि क्षेत्र GSDP 5.93%,
प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल की तुलना में 10.93% की वृद्धि
छग कृषि क्षेत्र GSDP 5.93%,
छग उद्योग क्षेत्र GSDP 7.83%,
छग सेवा क्षेत्र GSDP 9.21%,
13.7% की वृद्धि के मुकाबले छ ग की प्रति व्यक्ति आय में 10.93% वृद्धि