Home » दुर्ग पुलिस का क्विट वेपन प्रोग्राम, क्षेत्रवासियों से की गई यह अपील
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दुर्ग पुलिस का क्विट वेपन प्रोग्राम, क्षेत्रवासियों से की गई यह अपील

अमलेश्वर। थाना अमलेश्वर, दुर्ग की टीम और ना.पा.सदस्य हिमांशु शर्मा की टीम के संयुक्त प्रयासों से क्विट वैपोन्स प्रोग्राम किया गया। थाना इंचार्ज राजेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि थाना के बाहर एक हथियार रखने के लिये एक डिब्बा रखा गया है, और समस्त क्षेत्रवासियों से यह अपील कि जिनके पास भी असंवैधानिक रूप से हथियार रखा गया है वो अपनी हथियार यहां थाने के डिब्बे में लाकर डाल दे, उनके उपर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जायेगी। आप अपनी पहचान भी गोपनीय रख सकते है अन्यथा हथियार पाये जाने पर आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

Advertisement

Advertisement