जशपुर जिले में एक युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ और उसके मां-बाप के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। असल में युवक के शादीशुदा होने की जानकारी युवती को हो गई, तब उसने साफ कह दिया कि तू शादीशुदा है, मेरा पीछा छोड़ दे। इसलिए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है।
इससे पहले एक मई को आरोपी ने लड़की को फोन किया और कहा कि मैं तेरे घर आ रहा हूं। इसके बाद उसके घर पहुंच गया और गाली-गलौज करने लग गया। आरोपी ने कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, लेकिन लड़की बात करने राजी नहीं हुई है। बाद में आरोपी उसके घर से चला गया था। इसके बाद आरोपी 2 मई की रात को फिर से लड़की के घर पहुंच गया और उसने लड़की से छेड़छाड़ की। आरोपी ने शराब पी रखी थी। इस दौरान उसने युवती के माता-पिता को पीटा भी। वो लड़की को अपने साथ ले जाना चाहता था। मगर लड़की वहां से किसी तरह भाग गई और उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।