Home » शिवोम विद्यापीठ में मनाया योग दिवस
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

शिवोम विद्यापीठ में मनाया योग दिवस


21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल महादेव घाट रायपुर में भव्य रूप से शुभारंभ किया, यहां के योग टीचर टिकेश्वर पटेल जो की योग के ब्रांड एंबेसडर है । जिन्होंने बच्चो द्वारा योग का प्रदर्शन कराया और साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास आनंद के साथ मनोरंजन के साथ सब को हस के सभी को प्रफुल्लित कराया । इस योग अभ्यास में स्कूल के प्रिंसिपल,मैम, और सभी टीचर्स इस योग में शामिल हुए । योग अभ्यास में आसन , प्राणायम, डांस और हास्य योग के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ कैसे रहे यह योग आचार्य ने बताया। योग कैसे बच्चो में मानसिक रोग को कैसे दूर करे और पढ़ाई के क्षेत्र में क्या योग करे जिससे पढ़ाई में पूरी मन लगे साथ ही साथ दिन की शुरआत कैसे करे यह योग आचार्य के माध्यम से जानकारी मिला ,योग को जन जन तक पहुंचाने का काम योग आचार्य ने सबको निरोग बनाने का संकल्प लिया और सभी स्टूडेंट और टीचर ने रोज योग को अपनाने का संकल्प लिया । योग के इस प्रोटोकॉल को लेकर देश में पूर्ण रूप से शरीर को निरोग रखे यह संदेश दे रहे है ।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement