Home » डिवाइन ग्रुप दीया ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं बाल संस्कार पर किया कार्यशाला का आयोजन…
छत्तीसगढ़

डिवाइन ग्रुप दीया ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं बाल संस्कार पर किया कार्यशाला का आयोजन…

गायत्री मिशन युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दीया ग्रुप के द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2023 को शासकीय प्राथमिक शाला तुलसी नगर दर्री कटघोरा विद्यालय के सहयोग से सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक व्यक्तित्व विकास विषय एवं बाल संस्कार, योगशाला पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला दीप प्रज्वलन के माध्यम से प्रारंभ हुआ। जिसमें डिवाइन ग्रुप दिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा एवं नारी शक्ति प्रमुख सविता साहू ने बच्चों को उनके बाल संस्कार से संबंधित अनेक जानकारी प्रधान किया साथ ही आसन प्राणायाम ध्यान मुद्रा का अभ्यास भी कराया।

जिला कोरबा सदस्य आरती आदित्य के द्वारा जीवन निर्माण एवं सकारात्मक चिंतन विषय पर प्रकाश डाला गया साथ ही संस्कार के बारे में कहा कि सकारात्मक चिंतन के लिए योग आवश्यक है और शरीर को निरोग रखने के लिए योग आवश्यक है।

इस अवसर पर 70 से भी अधिक बच्चों ने उत्साह पूर्वक पूरे कार्यशाला में भागीदारी की । साथ ही शिक्षकों ने भी कार्यशाला में भागीदारी की एवं सहयोग किया इस कार्यशाला में डिवाइन ग्रुप दिया के प्रमुख स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से हेमंत महंत दिया सदस्य सहित विद्यालय के शिक्षक गंण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement