Home » राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों की होगी आर्थिक तरक्की : उमेश
छत्तीसगढ़ राज्यों से

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों की होगी आर्थिक तरक्की : उमेश

अमलेश्वर (पाटन)। कल 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर प्रदेश के 19 लाख किसानों के खाते में 15 सौ करोड रुपये की राशि आनलाईन जारी किया जाएगा। इसका राहुल गांधी विचार मंच पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव उमेश साहू ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया है। उमेश ने कहा कि बरसात के समय हमारे किसान भाइयों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना होता है। पूर्व में बेचे गए फसलों से प्राप्त रुपये पहले ही खेती-बाड़ी करने में खर्च हो चुका रहता है, ऐसे समय में हमारे छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों के खाते में नगद राशि का जारी करना उनके लिए टानिक का काम करेगा। वैसे भी अभी हमारे छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय तीजा पोला उत्सव जोरों पर चल रहा है। ऐसे समय में हमारे किसान भाइयों को उनके खातों में नगद रुपये आने से जहां खुशहाली पूर्वक त्यौहार मनाने के साथ ही है अपने फसलों का भी उचित देखरेख कर पाने में भी सुविधा होगी। इसी के साथ ही उमेश ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी का खुले मन से प्रशंसा किए है। आज हमारे बहुत से गांवों में सुरक्षित गौठान बनाकर जहाँ गायों को सुरक्षित तरीके से गौठान में रखकर हमारे किसान भाइयों के फसलों का भी चराई से सुरक्षा करने के साथ ही गाय के गोबर को भी 2 रूपए की दर से लिया जा रहा है। यह निर्णय हमारे पूरे भारत देश में छत्तीसगढ़ राज्य में किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। आज बहुत से किसान भाई गाय की गोबर को ही बेचकर आर्थिक रुप से मजबूत हो रहे हैं।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement