Home » इंटर-स्कूल लीडरशिप अकादमी सेमिनार, शिक्षिका स्मृति दुबे ने “विद्यालय में सकारात्मक संस्कृति का निर्माण” विषय पर अपनी प्रस्तुति दी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

इंटर-स्कूल लीडरशिप अकादमी सेमिनार, शिक्षिका स्मृति दुबे ने “विद्यालय में सकारात्मक संस्कृति का निर्माण” विषय पर अपनी प्रस्तुति दी

नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप (एनसीएसएल), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के सहयोग से स्कूल लीडरशिप अकादमी (एसएलए)/एसआईईएमएटी/एससीईआरटी, सीजी, रायपुर द्वारा आयोजित इंटर-स्कूल लीडरशिप अकादमी सेमिनार, “सर्वोत्तम प्रथाओं के माध्यम से स्कूल नेतृत्व विकास परिवर्तन” योजना एवं प्रशासन (NIEPA), ठाकुर प्यारेलाल राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (SIRD), ऑडिटोरियम हॉल निमोरा, रायपुर में 20 फरवरी, 2024 से 21 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई। सजेस अमलेशवर (पाटन )की विज्ञान विषय की शिक्षिका श्रीमति स्मृति दुबे ने इस सेमिनार में “विद्यालय में सकारात्मक संस्कृति का निर्माण” विषय पर अपनी प्रस्तुति दी और सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से आयोजित सेमिनार में सक्रिय रूप से भाग भी लिया। साथ ही सरस्वती वंदना तथा कार्यक्रम के अंत में फीड बैक दी। अंततः इस कार्यक्रम में प्रदर्शित Best Practices भविष्य की शालेय योजना बनाने अत्यंत ही उपयोगी सिद्ध होगा। साथ ही शिक्षा सचिव महोदय छत्तीसगढ़ से भी संवाद का अवसर मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी डायरेक्टर श्री राजेंद्र सिंह कटारा जी के करकमलों से हुआ,NSCL दिल्ली से CG nodal officer Dr Shadma Absar,SCERT छत्तीसगढ़ संयोजक डाँ कामायनी कश्यप, श्री आलोक शर्मा,आयोजक संयोजक श्री डी दर्शन का बहुमूल्य योगदान रहा.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 27 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!