Home » ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम पर है समर्पित, 3 दिवसीय नर्मदा महोत्सव का सीएम कमलनाथ करेंगे शुभारंभ…
मध्यप्रदेश

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम पर है समर्पित, 3 दिवसीय नर्मदा महोत्सव का सीएम कमलनाथ करेंगे शुभारंभ…

अमरकंटक में आज से तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आगाज हो रहा है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ 11 बजे महोत्सव का शुभारंभ  करेंगे। इस बार नर्मदा महोत्सव ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम पर समर्पित होगा।

सीएम कमलनाथ पहले जबलपुर पहुंचेंगे। जबलपुर से हेलिकॉफ्टर के जरिए वे अमरकंटक जाएंगे। 

अमरकंटक की सुरम्य वादियों में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक नर्मदा महोत्सव आयोजित किया गया है। महोत्सव के दौरान अमरकंटक में प्रतिदिन माँ नर्मदा तट ‘रामघाट’ पर 7 पुजारियों द्वारा एक साथ महाआरती की जाएगी। इस दौरान मां नर्मदा के जीवन पर आधारित लाइट एण्ड साउण्ड शो आयोजित किया जाएगा।

अमरकंटक शहर के विभिन्न स्थलों पर महाआरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा। महोत्सव के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, कला एवं स्वास्थ्यवर्धक कोदो-चावल आदि कृषि उत्पादों का आमजनों के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।

पढ़ें- ‘गोडसे और नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक जैसी’

महोत्सव के दौरान रोजाना सुबह 7 से 8 बजे तक मैकल पार्क में योगाभ्यास होगा। 8 से 10 बजे तक शंभूधारा से पंचधारा से कपिलधारा और कबीर चम्बूतरा से धोनी पानी से सोनमुड़ा तक ट्रेकिंग की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके बाद सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नर्मदा मंदिर से मां नर्मदा शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 11 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!