Home » पेंशनर्स महासंघ दीपावली मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर चर्चा, आयोजन समिति के अध्यक्ष बनें पूरन सिंह पटेल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पेंशनर्स महासंघ दीपावली मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर चर्चा, आयोजन समिति के अध्यक्ष बनें पूरन सिंह पटेल

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की बैठक व दीपावली मिलन कार्यक्रम राजधानी रायपुर में राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार 3/11/22 को महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मति द्रोपदी यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेन्द्र नामदेव, प्रदेश अध्यक्ष जे पी मिश्रा एव्ं अन्य प्रांतीय, जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में 5-6 जनवरी 23 को वीआईपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और इस राष्ट्रीय अधिवेशन के संचालन के लिए गठित आयोजन समिति के अध्यक्ष का दायित्व पूरनसिह पटेल को सौपा गया. बैठक इस आयोजन को लेकर, आहार, परिवहन, मंच व्यवस्थाओं के अनेक मुद्दों पर प्रारम्भिक चर्चा की गई. भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के तत्वावधान में पहली बार रायपुर में पेंशनरों के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में अतिथि के रूप में राज्यपाल अनुसुइया उईके, रमेश बैस,केंद्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर, प्रहलाद पटेल, रेणुका सिह, मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमन्त्री डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल आदि को आमन्त्रित करने सम्पर्क करने हेतु निर्णय लिया गया. इस आयोजन के अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन करने का निर्णय भी लिया गया. बैठक के दौरान दीपावली की एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर दीपावली मिलन और मिष्ठानवितरण के साथ बैठक सम्पन्न हुआ. इस बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षा, महिला बाल विकास, गृह(पुलिस), मछली पालन,राजस्व, उद्योग, जल संसाधन, स्वास्थ, कृषि, सहकारिता, मंत्रालय, खाद्य एवं औषधि प्रशासन आदि विभाग से सेवानिवृत, पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे इस बैठक में पेंशनर्स नेता क्रमश: यशवन्त वर्मा, कुंती राणा, लोचन पांडे, आर जी बोहरे, एस सी भटनागर, एम एन पाठक, यू पावन,शरद अग्रवाल, गुलाब राव पवार, एस के चिलमवार, डी के त्रिपाठी, बी के सिन्हा, आर के नारद, बेलास मानिकपुरी, आर के साहू तथा नागेंद्र बहादुर सिंह आदि ने महासंघ के अधिवेशन, छत्तीसगढ़ में महासंघ के विस्तार तथा पेंशनरों की समस्याओं पर सुझाव और विचार व्यक्त कर दीपावली की शुभकामनाएं दी.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 11 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!