Home » तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अंजलि भाभी ने 12 साल पुराना शो छोडऩे का मन बनाया, सामने आई यह वजह….
मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अंजलि भाभी ने 12 साल पुराना शो छोडऩे का मन बनाया, सामने आई यह वजह….

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने 12 वर्ष पुराना शो छोडऩे का मन बना लिया है। आपको बता दें कि यह टीवी शो सभी वर्गाे के लोगों के बची आकर्षण का केन्द्र है। सूत्रों के मुताबिक नेहा मेहता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को किसी अन्य प्रोजेक्ट वजह से छोड़ा है। सूत्रों का कहना है कि नेहा को एक इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट मिला है और इसकी वजह से उन्होंने इस पॉपुलर शो को छोडऩे का मन बनाया है। बताया जा रहा है कि नेहा शो छोडऩे की जानकारी मेकर्स को काफी पहले ही दे दी थी। जबकि मेकर्स उन्होंने शो में वापसी लाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस अपने करियर को लेकर कुछ अलग प्लान कर रही हैं और शो छोड़ दिया। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement