Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : सेना के हेलीकाप्टर से रवाना हुआ मतदान दल…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : सेना के हेलीकाप्टर से रवाना हुआ मतदान दल…

सुकमा जिले की एकमात्र कोंटा विधानसभा, जहां पहला मतदान दल हेलीकाप्‍टर से रवाना हुआ। सुबह 8.30 बजे सेना के एमआई 17 हेलीकाप्‍टर से रवाना हुए। हेलीपेड में सीआरपीएफ डीआइजी अरविंद राय, कलेक्टर हरीश एस व एसपी किरण चव्हाण पहुंचे हैं।
शनिवार सुबह 4 बजे जिला मुख्यालय के पालिटेक्निक कालेज (स्ट्रांग रूम) से चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी। मतदानकर्मियों को सुबह मतपेटी आवंटित की गई। उसके बाद बसों के माध्यम से पुलिस लाइन हेलीपेड लाया गया, जहां सुबह 8.30 बजे सेना के एमआई 17 हेलीकाप्‍टर से मतदान केंद्र भेजा गया।
बता दें कि यहां आगामी 7 नवंबर को कोंटा विधानसभा का चुनाव होना है। सीआरपीएफ डीआइजी अरविंद राय, कलेक्टर हरीश एस व एसपी किरण चव्हाण हेलीपेड पर मौजूद रहे। मतदानकर्मियों का हौसला अफजाई किया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement