Home » राजधानी के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने शूटिंग में दिखाया दम, 3 स्वर्ण पदक किए अपने नाम
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

राजधानी के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने शूटिंग में दिखाया दम, 3 स्वर्ण पदक किए अपने नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफ़ल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वीं शूटिंग प्रतिस्पर्धा में रायपुर के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने एक बार फिर अपनी अद्वितीय शूटिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते।

वैभव मिश्रा ने पिस्टल की तीन प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया और तीनों में ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया:

    S-31 – 25M सेंटर फायर पिस्टल (NR) चैम्पियनशिप पुरुष व्यक्तिगत – स्वर्ण पदक

    S-52 – 10M पिस्टल (NR) चैम्पियनशिप पुरुष व्यक्तिगत – स्वर्ण पदक
    S-40 – 25M स्टैंडर्ड पिस्टल (NR) चैम्पियनशिप पुरुष व्यक्तिगत – स्वर्ण पदक

इस अद्वितीय उपलब्धि के साथ, उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिष्ठित जी वी मावलंकर प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। वैभव मिश्रा राज्य स्थापना के बाद से अब तक के पहले पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने जी वी मावलंकर प्रतियोगिता के लिए आवश्यक अंक प्राप्त किए हैं।

रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा जल्द ही नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन द्वारा आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोवा भी जाएंगे। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement