Home » मकान की दीवार गिरने से दादी और दो पोतियों की मौत
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

मकान की दीवार गिरने से दादी और दो पोतियों की मौत

सूरजपुर। जिले में दर्दनाक हादसे में एक दादी और उसकी दो पोतियों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब सोमवार शाम को मूसलाधार बारिश के बीच कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई। हादसे में 54 वर्षीय धनमतिया और उसकी पोतियाँ, बिजली (ढाई वर्ष) और सोहानी (डेढ़ वर्ष) की मलबे में दबकर मौत हो गई। यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर करतमा गांव की है, जहां सचिन दास नामक युवक अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रह रहा था। शाम करीब 5 बजे, भारी बारिश के चलते मकान की दीवार ढह गई, जिसके नीचे सचिन की मां और दोनों बेटियां दब गईं। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सचिन ने पक्के मकान के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका नाम सरकारी योजना की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया, जिससे उसे पक्का मकान नहीं मिल सका। इस दुखद घटना ने ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ा दी है। गांव के सरपंच ने कहा है कि सचिन ने उनके कार्यकाल में मकान के लिए आवेदन नहीं किया था। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे ने प्रशासनिक योजनाओं की जमीनी हकीकत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां पात्र लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement