Home » जिला के साथ-राज्य की सीमा भी करें सील, ऐसा नहीं हुआ तो स्थिति हो सकती है और विकराल…!
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

जिला के साथ-राज्य की सीमा भी करें सील, ऐसा नहीं हुआ तो स्थिति हो सकती है और विकराल…!

छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए और कोरोना चेन को ब्रेक करने के उद्देश्य से रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जिला की सीमा को सील करते हुए एक हफ्ता का लॉकडाउन किये जाने का फैसला लिया गया है। लेकिन यहां पर यह सवाल उठता है कि क्या जिला की सीमा सील करने से कोरोना चेन ब्रेक हो जाएगा?, क्या जिले में लॉकडाउन से कोरोना चेन ब्रेक हो जाएगा ? शायद नहीं…। क्योंकि अधिकांश लोगों का मानना है कि जब तक छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा सील नहीं होगी तब तक कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ असुरक्षित है और स्थिति और विकराल हो सकती है। इसलिए जरूरी है राज्य की सीमा को सील करना। आपको बता दें कि कोरोना महामारी घोषित होने के महीनों बाद तक भी छत्तीसगढ़ बहुत सुरक्षित था। पिछले कुछ दिनों से ही यहां स्थिति विकराल हुई है। छत्तीसगढिया लोग लगातार काल के गाल में समाते जा रहे हैं। वर्तमान में स्थिति बहुत भयानक और नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन की खबर के बाद हमने जिला प्रशासन द्वारा उठाये गये इस कदम के बारे में कुछ लोगों की प्रतिक्रया जानने का प्रयास किया तो अधिकांश लोगों का कहना था कि कोरोना चेन को ब्रेक करने के लिए जिला के साथ राज्य की सीमा को भी सील करने की आवश्यकता है और एक बार फिर से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में लॉकडाउन की आवश्यकता है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement