श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी (SSIPMT)] रायपुर ने ऊर्जा संरक्षण एक सतत् कल को सशक्त बनाना विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा द्वारा प्रायोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विभिन्न पर्यावरणीय चिंताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्थिति में सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यशाला में विभिन्न शाखाओं के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह दो स्तरीय कार्यशाला थी, जिसका पहला भाग दिनांक 28-092024 को छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता था, जिसमें संस्थान के छात्रों ने बहुत उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम का दूसरा भाग दिनांक 30-09-2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ में क्रेडा से श्री जे-एन. बैगा, कार्यपालन अभियंता और डॉ- प्रियंका पचौरी मिश्रा, परियोजना समन्वयक भी उपस्थित रहे, जिनका स्वागत SSIPMT के अध्यक्ष श्री निशांत त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ- आलोक जैन, डॉ- अपूर्व वर्मा, समन्वयक, सीएसए, सीएसई शाखा के समन्वयक डॉ- योगेश कुमार राठौड़ और अन्य सम्मानित सदस्यों ने किया। श्री राणा द्वारा मंच पर उपस्थित प्रतिभागियों को पोस्टर निर्माण के लिए पुरस्कार दिए गए। इसके बाद उन्होंने छात्रों को विषय के बारे में संबोधित किया और छात्रों के विभिन्न संदेहों और प्रश्नों को दूर करने के लिए एक प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया। डॉ- प्रियंका पचौरी मिश्रा ने ऊर्जा संरक्षण के लिए विभिन्न चुनौतियों और समाधानों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों एवं अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। अंत में डॉ- अपूर्व वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।