Home » क्रिकेटर अजय जडेजा होंगे जामनगर राजघराने के वारिस….
खेल गुजरात देश

क्रिकेटर अजय जडेजा होंगे जामनगर राजघराने के वारिस….

अहमदाबाद. गुजरात के जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने शुक्रवार को अपने वारिस की घोषणा कर दी. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना.
इस दौरान शत्रुशल्य सिंहजी ने कहा, मुझे आनंद है कि अजय जडेजा नवानगर के नए जाम साहब होंगे. मुझे लगता है कि यह जामनगर की जनता के लिए आशीर्वाद रूप होगा. पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा जामनगर के ही हैं और नवानगर रियासत से ताल्लुक रखते हैं. वह पहले से जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी के करीबी रहे हैं और माना जाता था कि वही नए जाम साहब होंगे.
वर्तमान जाम साहब शत्रुशल्य सिंहजी निसंतान हैं, इस वजह से उन्हें अपने वारिस की पसंदगी करनी थी, जो उन्होंने अजय जडेजा के रूप में की. जाम साहब शत्रुशल्य सिंहजी के पिता दिग्विजय सिंह थे जो 33 साल जाम साहब रहे. उनके चाचा रणजित सिंहजी ने उन्हें गोद लिया था और अपना वारिस बनाया था. जाम साहब रणजितसिंह के नाम पर भारतीय क्रिकेट के घरेलू स्पर्धा रणजी ट्रॉफी खेली जाती है.
रणजितसिंहजी और दिलिप सिंहजी के परिवार से ही अजय जडेजा आते हैं और शुक्रवार को उनको आधिकारिक तौर पर वारिस घोषित किया गया. महान क्रिकेटर केएस रणजित सिंहजी 1907 से 1933 तक नवानगर के शासक रहे थे. रणजित सिंह और केएस दिलीप सिंहजी के नाम पर रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी का नाम रखा गया है. शत्रुशल्य सिंहजी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर भी थे और नवानगर के महाराजा की उपाधि पाने वाले अंतिम शख्सियत थे.
अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के बहेतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं. साल 1992 से 2000 तक वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उपकप्तान भी थे. भारत के लिए 15 टेस्ट मैच और 196 एकदिवसीय मैच खेल चुके 53 वर्षीय जडेजा शाही जामनगर परिवार के वंशज हैं.
मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद उन पर क्रिकेट खेलने पर बैन लग गया था. साल 2003 में दिल्ली हाई कोर्ट ने वह बैन हटा दिया था पर उसके बाद जडेजा क्रिकेट नहीं खेल पाए. वह आईपीएल में अलग-अलग टीम के मेन्टोर रहे. हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम की कोचिंग की थी.

Advertisement

Advertisement