Home » प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या से दहला सूरजपुर, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को किया आग के हवाले
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या से दहला सूरजपुर, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को किया आग के हवाले

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश दहल गया है। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों में भारी आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज आक्रोशित लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर धावा बोल दिया है और घर को आग के हवाले कर दिया है। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने नगर को भी बंद कर दिया है और लोग पुलिस थाना का भी घेराव कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। जहां एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप साहू ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना देर रात की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी का अपहरण किया, फिर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही SP सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। हालांकि वारदात की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। आंशका जताई जा रही है कि पुलिस की गिरफ्तारी से खुन्नस खाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement