रायपुर। आगामी प्रयागराज महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं। यात्रियों की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन विशेष कुंभ मेला ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों का संचालन रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी, और बिलासपुर-वाराणसी के बीच किया जाएगा।
रेलवे ने यह कदम महाकुंभ के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और यात्रियों को कन्फर्म बर्थ की सुविधा देने के लिए उठाया है। कुल मिलाकर महाकुंभ के लिए 3000 स्पेशल ट्रेनें और 13,000 से अधिक नियमित ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।