जयपुर के मोतीडूंगरी थाना क्षेत्र में एक महिला छात्र नेता से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट संभालने वाले युवक ने गुप्त कैमरे से उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने बताया कि पिछले तीन साल से आरोपी उसका सोशल मीडिया अकाउंट संभाल रहा था. इस दौरान उसने मोबाइल की एप्पल आईडी और पासवर्ड धोखे से अपने मोबाइल में एक्सेस कर लिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के घर में गुप्त कैमरा लगाकर वीडियो बना लिए.
जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े 9 बजे आरोपी अपने एक साथी के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और उसे मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो दिखाया. जब पीड़िता ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने 10 लाख रुपये की मांग की.
पीड़िता ने आरोपी और उसके साथी के खिलाफ मोतीडूंगरी थाने में FIR दर्ज कराई है. इस मामले की जांच कर रहीं एसआई कविता ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी और सहमी हुई है. पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है. (aajtak.in)