Home » गांधी जयंती पर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का नियमितीकरण सत्याग्रह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

गांधी जयंती पर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का नियमितीकरण सत्याग्रह

रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गांधीजी के विचारधारा के साथ महासंघ अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर फेसबुक आईडी छग संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के माध्यम से वर्चुअल रैली नियमितीकरण सत्याग्रह का आयोजन जिला एवं ब्लाक स्तर पर किया जावेगा। गोपाल गिरी गोस्वामी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि महासंघ अपने 05 सूत्रीय मांग जिसमें अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा नियमितीकरण तक 62 वर्ष आयु तक की जॉब सुरक्षा, छटनी किये गये कर्मचारियों की बहाली, आउसोर्सिंग एवं ठेकाप्रथा समाप्त कर कार्यरत् कर्मचारियों को विभागों में समायोजित, 15 अनियमित कर्मचारियों पर दर्ज केस शुन्य किया जाय तथा अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्ण कालीन जैसी मांगे है। अवगत होंगे कि कांग्रेस जन-घोषणा (वचन) पत्र दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, किसी की भी छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने के वादे किये गये हैं। साथ ही दिनांक 14.02.2019 को महासंघ के मंच से मुख्यमंत्री द्वारा आगामी वर्ष (2020-21) में कर्मचारियों के हित (नियमितीकरण) में काम करने की घोषणा किया गया है। किन्तु अनियमित कर्मचारियों की मांगो पर अब तक कोई पहल नहीं किया गया है। आप सब विदित है पिछली सरकार में रहे विपक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी हमारे पंडलों, सभा स्थलों में आ आ कर के चिल्ला चिल्ला कर वर्तमान सरकार को कोसती रही है तत्कालीन सरकार को कोसती रही है और जब भी सरकार में आये तो उन्होंने 10 दिवस के भीतर नियमित करने के वादे किये उस समय में विपक्ष की सरकार आज की वर्तमान सरकार है। 02 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर महासंघ सरकार के वादों को याद दिलाकर वादों को पूरा करने हेतु फेसबुक आईडी छग संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के माध्यम से वर्चुअल रैली नियमितीकरण सत्याग्रह का आयोजन जिला एवं ब्लाक स्तर पर कोविड-19 के तहत् शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशा का पालन करते हुये किया जावेगा।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement