Home » छत्तीसगढ़ में पूर्व उप सरपंच और पंच की नक्सल हत्या
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ में पूर्व उप सरपंच और पंच की नक्सल हत्या

छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले से उप सरपंच और पंच की नक्सलियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। नक्सलियों ने मृतकों पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है। जांगला थाना के ग्राम बरदेला के निवासी धनीराम को अगवा कर नक्सली जंगल में ले गए और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसी प्रकार गोंगला गांव निवासी गोपाल कुडिय़ाम को भी नक्सलियों ने घर से बाहर निकाल कर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। धनीराम पूर्व उप सरपंच था जबकि गोपाल वार्ड पंच। बीजापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने का प्रयास कर रही है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement