नई दिल्ली। इस वक्त हर जगह आईपीएल की धूम मची हुई है। ऐसे में गूगल पर एक अजीबो- गरीब घटना सामने आई है। गूगल पर अगर कोई अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिक खान की वाइफ का नाम सर्च करता है तो वहां पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम सामने आ रहा है। जब इसका पता उनके फैंस को चला तो सभी सोशल मीडिया पर गूगल का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। इस स्क्रीन शॉर्ट के साथ ही एक सवाल भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है कि आखिर ये कैसे हो गया।
अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं। ये बारे में जानने के लिए आपको वक्त में थोड़ा सा पीछे जाना होगा। ये उस वक्त की बात है जब 2018 में राशिद के फैंस ने उनसे एक चैट सेशन में पूछा कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है तो उन्होंने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का नाम लिया। उसके बाद से ही ये खबर सुर्खियों में आई और उसी वक्त से राशिद खान की पत्नी के नाम पर अनुष्का शर्मा का नाम दिखाई देने लगा। हालांकि आपको बता दें कि हाल ही में राशिद खान ने बताया था कि अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है। आपको बता दें कि 1998 में अफगानिस्तान में जन्मे राशिद खान एक अफगान क्रिकेटर हैं। इसके साथ ही वो अपनी टीम के उप-कप्तान भी हैं।इसके साथ ही वो 20 साल की उम्र में टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं।