रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बीते सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। विराट कोहली की आरसीबी ने दिनेश कार्तिक की केकेआर को 82 रनों से मैच हराया। केकेआर के खिलाफ अपनी इस पारी में 6 छक्के और 5 चौके जड़े। मिस्टर 360 ने इस मैच में 73 रन मात्र 33 गेंदों में बनाए। डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान ऐसा छक्का भी जड़ा जो मैदान के बारह ही चला गया। यह छक्का डिविलियर्स का इतना ऊंचा था कि उसने मैदान को ही पार कर दिया। डिविलियर्स ने यह गंगनचुंबी छक्का केकेआर के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की गेंद पर लगाया और मैदान के बाहर से जा रही कार से टकराया। आरसीबी की पारी का 16वां ओवर कोलकाता के तेज गेंदबाज नागरकोटी डाल रहे थे उसी दौरान एबी ने यह छक्का लगाया। स्टेडियम के पार ही गेंद को पहुंचा दिया इतना लंबा यह छक्का था। मैच खत्म होने के बाद एबी डिविलियर्स ने कहा कि, अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। मैं पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गया था। वह बहुत खराब अहसास था। मैं योगदान करके खुश हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी खुद से हैरान था। हम 140-150 की ओर बढ़ रहे थे और मुझे लगा 160-165 तक की कोशिश कर सकता हूं लेकिन 195 रन पर पहुंचकर हैरानी हुई। कप्तान विराट कोहली ने मैच जीतने पर कहा कि इस स्कोर से हम खुश थे। पिच सूखी थी और दिन अच्छा था तो हमने सोचा ओस नहीं होगी। लेकिन एक ‘सुपर ह्यूमन’डिविलियर्स को छोड़कर हर बल्लेबाज को पिच पर परेशानी हुई। कोहली कहते हैं कि 165 रन के करीब स्कोर टीम बनाने की सोच रही थी लेकिन डिविलियर्स की बल्लेबाजी की वजह से हम 195 रनों का टारगेट विरोधी टीम को दे पाए। यह पारी अविश्वसनीय थी। मुझे लगा कि मैंने कुछ ही गेंद खेली है और मैं भी शायद स्ट्राइक करना शुरु कर दूंगा। मैच के अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा, एबी बेहतरीन खिलाड़ी है। उसे रोकना मुश्किल है। उसने ही दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। हमने सबकुछ करने की कोशिश की। सिर्फ इनस्विंग होती यार्कर ही उसे रोक पा रही थी,वर्ना सभी गेंद बाहर जा रही थीं।
ऐसा गगनचुंबी छक्का कि गेंद सीधा स्टेडियम…
October 13, 2020
75 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024