Home » रिलायंस फाउंडेशन ने किया किसानों का ऑनलाइन समाधान
छत्तीसगढ़ राज्यों से

रिलायंस फाउंडेशन ने किया किसानों का ऑनलाइन समाधान

धमतरी। आधुनिकता की दौड़ में फोन के माध्यम से रिलायंस फाउंडेशन की एक नई पहल जिसमें किसानों को घर बैठे कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान मिला। उक्त कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ श्रीमति अल्का साहू, रिलायंस फाउंडेशन भूपेंद्र साहू, प्रोग्राम सपोर्ट साहू समेत जिले के 25 किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए रिलायंस फाउंडेशन भूपेंद्र साहू ने किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना काल के चलते सभा करने में दिक्कत होने के कारण दूर सभा के माध्यम से किसानों को जोड़ा गया है, साथ ही साथ विशेषज्ञ की सलाह हेतु रिलायंस फाउंडेशन का एक टोल फ्री नंबर 1800-419-8800 जिसमें किसान भाई सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कृषि संबंधित जानकारी ले सकते है। कृषि विशेषज्ञ श्रीमति अल्का साहू ने बहुत सारी कृषि समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा किसान भाई वर्तमान हो रहे आकस्मिक वर्षा की बुंदा बांदी से ना घबराये कुछ दिनों के बाद धान कटने योग्य हो जायेगा अभी हो रहे तना छेदक, ब्लास्ट, आने वाले रोग तथा किटो की रोकथाम एवं समय समय पर फसल में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा एवं परामर्श दिया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement