Home » जितेन्द्र सिंह ठाकुर को संगठन द्वारा किया गया निष्कासित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

जितेन्द्र सिंह ठाकुर को संगठन द्वारा किया गया निष्कासित

रायपुर। विगत 23 अक्टूबर को डी ब्लॉक, तृतीय तल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर में पूर्व सूचनानुसार प्रथम प्रबंधकारिणी की बैठक आहूत की गई। बैठक में तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं नवीन प्रबंधकारिणी के विरुद्ध थाना में शिकायत तथा एफआईआर दर्ज किए जाने की सूचना मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने की जानकारी प्राप्त होने पर, इस विषय में चर्चा, विचार विमर्श कर प्रबंधकारिणी में बात रखी गई। छत्तीसगढ़ संचालनालय (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ के महासचिव सत्येन्द्र देवांगन द्वारा जितेन्द्र सिंह ठाकुर के कार्यकाल में की गई अनियमितता के संबंध में, तथा संस्था उपविधि में प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग कर बिना कार्यकारिणी को सूचना दिए उन्हें पारित किये बिना किसी भी कर्मचारी को संस्था का पदाधिकारी बनाया जाता रहा तथा उनके मनमाने कृत्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाने पर बिना कार्यकारिणी में बात रखे/ पारित किए बिना एवं संबंधित को एससीएन जारी किए, सुनवाई मौका दिए बिना एकतरफा निष्कासित की कार्यवाहियां की जाती रही है, उनके द्वारा संस्था को वित्तिय हानि पहुंचाई गई है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संस्था आमसभा दिनांक 19/10/2020 की पूर्व सूचना पाकर जितेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा आनन-फानन में दिनांक 16/10/2020 को आपस में बैठक बुलाकर कोरोना का हवाला देकर स्वयं को आगामी 3 साल के लिए अध्यक्ष घोषित कर इसकी सूचना मीडिया में जारी कर तथा अपने कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी संस्था लेटर पेड का दुरुपयोग कर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नव निर्वाचित अध्यक्ष/नवीन प्रबंधकारिणी तथा संस्था की छबि धूमिल कर गलत जानकारी फैलाई जा रही है, जिसके संबंध में नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित किया जाने पे प्रबंधकारिणी में सहमति बनी। श्री ठाकुर द्वारा दिनांक 16/10/2020 को आपस मे बैठक की जानकारी मीडिया में प्रसारित की गई। उक्त बैठक में उपस्थित कर्मचारियों की सूची में से मुकेश जगत, श्रीमती अल्पना दाऊ, रजनीश शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित नही होने की जानकारी संस्था को दी गई है। तथा दीपक देवांगन, मोहनीश पाण्डेय, प्रवीण तिवारी, श्रीमती चंद्रकिरण दुबे तथा सुरेश मिश्रा(सेवानिवृत्त) इन्द्रावती भवन से अन्यत्र कार्यरत कर्मचारी है। संस्था उपविधि नियमानुसार इंद्रावती भवन से अन्यत्र कार्यरत रहने तक उक्तों की सदस्य्ता समाप्त मानी जाने पे सहमति बनी। श्री ठाकुर का इन्द्रावती भवन से अन्यत्र कार्यरत होने तथा उनके विभाग द्वारा उनपर लगाए गंभीर आरोप/चारित्रिक दोष समाप्त होने, दोषमुक्त होने तक उनकी सदस्य्ता समाप्त करते हुए, संगठन विरोधी गतिविधि में लिप्त होने एवं उक्त कृत्यों पे चर्चा विचार विमर्श उपरांत जितेन्द्र सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से संस्था से निष्काषित किया गया। तथा उनके साथ उक्त गतिविधियो में शामिल सदस्यों पर भी आगामी कार्यवाही किये जाने की सहमति बनी। उक्त संपादित कार्यवाही की सूचना दैनिक समाचार पेपर, पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, तथा संबंधित कर्मचारी के विभाग को सुचनार्थ करने की प्रबंधकारिणी सदस्यों द्वारा बहुमत में सहमति दी गई, जिसे अध्यक्ष रामसागर कौशले द्वारा घोषणा कर हस्ताक्षर कर बैठक में पारित किया गया। प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालो में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, आरएन पटेल, अमित पाटिल, भोलाराम पटेल, आशीष सिंह ठाकुर, आलोक वशिष्ठ, सुभाष श्रीवास्तव, सुप्रिया चंद्राकर, सुरेश ढीढी आदि उपस्थित रहे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement