Home » देश के 34 शिक्षकों को टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड, छत्तीसगढ़ राज्य की सुश्री चानी ऐरी भी शामिल
Breaking छत्तीसगढ़ देश राजस्थान राज्यों से

देश के 34 शिक्षकों को टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड, छत्तीसगढ़ राज्य की सुश्री चानी ऐरी भी शामिल

रायपुर। इनोवेटिव अंदाज में पढाने वाले देशभर के 34 शिक्षको को टीचर्स एक्सेलेंस अवार्ड से नवाजा जाएगा। जिसमें बिलासपुर जिले की सुश्री चानी ऐरी को भी स्थान प्राप्त हुआ है। फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन बीकानेर राजस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस सम्मान के लिए देशभर से एन्ट्री हुइ थी। जिसमे टीम व ज्युरी मेम्बर्स ने 5000 में से 200 शिक्षकों को फाईनलिस्ट के रुप मे चुना। छग से काफी शिक्षक चुने गए पर फाइनल 34 में 5 शिक्षकों ने स्थान बनाया। जिसमें सुश्री चानी ऐरी है जो कि शा.पू.मा. शाला,पंधी ब्लाक मस्तुरी बिलासपुर से है। ये शिक्षा के क्षेत्र मे तकनीकी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। मोहल्ला कक्षाएं, ऑनलाईन के माध्यम से छात्र व शिक्षक हित में कार्य कर रही है। आपको बता दें कि फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व आई ड्रीम लर्निंग ऐप के सहयोग से वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। लगभग 200 के आसपास चुने गए फाइनलिस्ट में से ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर सर्वाधिक वोट मिलने वाले देश के 21 शिक्षकों को टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही जूरी मेंबर्स द्वारा अन्य 13 शिक्षकों का भी विजेताओं के रूप में चयन किया जाता है जिनके उत्कृष्ट कार्यों व नवाचारों ने सदैव दूसरों को प्रेरित किया है। इस पुरस्कार का आयोजन फार्थ स्क्रीन एजुकेशन व आई ड्रीम लर्निंग ऐप कर रहे है। फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन डिजिटल प्लेटफार्म द्वारा शैक्षिक नवाचारों को अपनाते हुए छात्र हितों के लिए कार्य कर रहा है, वहीं आई ड्रीम एजुकेशन सरकारी स्कूल के छात्रों तक स्थानीय भाषा में ऐप और टेबलेट के माध्यम से डिजिटल लर्निंग कंटेंट पहुंचाने में कार्यरत है। टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड की विजेताओं की सूची में अजय कश्यप, अनिता बलानिया, अंजलि भारद्वाज, अर्चना श्रीवास्तव, बलजिंदर सिंह बरार, बलवीर सिंह चौधरी, बिंदु चौधरी, चानी एरी, गुंजन फौजदार, हीरालाल जाट, जय सोना जी, ज्योति, कामिनी साहू, कौस्तुभचंद जोशी, डॉ. कीर्ति गुप्ता, मनोज कुमार, मीनाक्षी स्वामी, मुकेश साहू, निखिल कुमार पंडया, नोहर चंद्रा, पटेल निरमाबेन, जयंतीलाल, प्रतिभा पांडे, प्रियंका शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद मीणा, रीता मंडल, शैतानराम बिश्रोई, श्वेता तिवारी, सुधा उपाध्याय, सुनील बेरासर, सुरेश कुमार बराला, सुषमा रानी, विनीता जाखड़ व वीरेन्द्र कुमार के नाम शामिल है।

Advertisement

Advertisement