Home » प्रधानमंत्री से रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों के रियायत और आरक्षण कोटा पुन: चालू करने की मांग
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

प्रधानमंत्री से रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों के रियायत और आरक्षण कोटा पुन: चालू करने की मांग

रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक तथा छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार को ट्यूट कर प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी से देश के वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे बोर्ड को आदेशित कर उन्हें मिलने वाली रेल में आरक्षण कोटा और टिकिट दर में छूट के प्रावधान को जनहित में फिर से चालू करने की माँग की है। उन्होंने आगे बताया हैं कि केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर देश मे रेलवे में सफर करने वाले 58 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के महिलाओ को 60 प्रतिशत और 60 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के पुरुषों को 40 प्रतिशत यात्री किराया में रियायत देने के साथ साथ आरक्षण में कोटा निर्धारित कर रखा था जिसके कारण एक ओर आर्थिक बचत के साथ सफर में सीट आरक्षण की सुविधा मिलने से शारीरिक परेशानी भी नही होती थी परन्तु लगभग 9 माह पूर्व कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन के बाद रेलवे बोर्ड स्पेशल ट्रेन चलने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलनेवाली इस सुविधा पर रोक लगा दी है जिसके कारण आर्थिक नुकसान के साथ सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण कोटा समाप्त कर देने से तरह तरह के शारिरीक एवं मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, पेंशनर्स संघ से वरिष्ठ नागरिकों क्रमश: एएन शुक्ला, यशवन्त देवान, जेपी मिश्रा, गंगाप्रसाद साहू, सीएस पांडेय, आरसी पटेरिया, डॉ पी आर धृतलहरे, लोचन पांडेय, डॉ वाई सी शर्मा, जेपी शुक्ला, यूके चौरसिया, डीके त्रिपाठी, सीएल दुबे, शरद अग्रवाल, गायत्री गोस्वामी, जेपी धुरंधर, डॉ. एसपी वैश्य, उर्मिला शुक्ला, राजीव रत्न चौबे, रामकुमार थवाईत, ज्ञानचंद पारपियानी, बीडी उपाध्याय, राकेश श्रीवास्तव, एनएच खान, द्रोपदी यादव, आरके नारद, एसपीएस श्रीवास्तव, विष्णु तिवारी,शांति किशोर माझी,विद्यादेवी साहू ,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी, श्यामलाल चौधरी,इंदु तिवारी,तीरथ यादव,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी,आर पी शर्मा, असीमा कुंडू , सी एल दुबे,आशा वैष्णव,पी एल टण्डन, रोजलिया लकड़ा, एल एन साहू,अशोक जैन,राजेश्वर राव भोसले,वन्दना दत्ता,अनुप योगी,गिरीश उपाध्याय, अरुण दुबे,आलोक पांडेय, जी पी पटेल, व्ही एस जादौन,बी एल पटले,प्रकाश नामदेव,आर पी शर्मा,बी डी यादव,आनन्द भदौरिया, बी के सिन्हा, एस डी बंजारे, गुलाब राव पवार, पी एल साहू, भूषण लाल देवांगन, खेमिचन्द मिश्रा,एस के चिलमवार, बिक्रम लाल साहू, एस डी वैष्णव, हीरालाल नामदेव,अजीत गुप्ता,श्रीमती मिलन श्याम, द्वारका सिन्हा आदि ने रेल यात्रा में रियायत के इस प्रावधान को पूर्ववत पुन: चालू करने की मांग की गई है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement