संगम कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक
राजनांदगांव। स्वर्गीय उपेंद्र साहू की स्मृति में शहर के जालि खाता मैदान में आयोजित ग्रामीण एवं वार्ड स्तरीय संगम कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता-2020 में पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण सहित अन्य अतिथियों ने शामिल होकर खिला?ियों का उत्साहवर्धन किया। स्पर्धा में प्रथम व द्वितीय विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप क्रमश्: 22 हजार व 11 हजार रुपये प्रदान किया जायेगा। स्पर्धा का यह 11वां वर्ष है। रानी श्रीमती सूर्यमुखी देवी राजगामी सम्पदा न्यास राजनांदगांव के अध्यक्ष विवेक वासनिक के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण थे। अध्यक्षता रानी श्रीमति सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास राजनांदगांव के सदस्य रमेश खंडेलवाल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रानी श्रीमति सूर्यमुखी देवी राजगामी सम्पदा न्यास राजनांदगांव के सदस्य गोवर्धन देशमुख, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विरेंद्र चतुर्वेदी और थाना प्रभारी चिखली चौकी चेतन चंद्राकर उपस्थित हुए। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डी. श्रवण ने कहा, क्रिकेट प्रतियोगिता के इस आयोजन से खिलाफी काफी उत्साहित हैं, यह प्रशंसनीय है। खिलाडिय़ों में जिस तरह से उत्साह दिख रहा है, उससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि शहरवासियों में खेल के प्रति काफी रूचि है। जालि खाता मैदान में खेलकर कई खिलाडिय़ों ने अपनी जो प्रतिभा दिखाई है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देने के साथ ही पराजित टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, किसी भी स्पर्धा में एक की जीत होती है तो दूसरे की हार, लेकिन हार से भी सीख लेकर हमें नई इच्छाशक्ति के साथ अगले पड़ाव में जीत के प्रति ईमानदारी से मेहनत करना चाहिए। स्वस्थ जीवन व स्वस्थ सेहत के निर्माण में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी तरह अध्यक्षता कर रहे रमेश खंडेलवाल ने कहा, खेलों का जीवन में बहुत महत्त्व है। किसी भी स्वस्थ स्पर्धा में हिस्सा लेने से आंतरिक शक्ति का विकास होता है। खेल भी उतने ही आवश्यक हैं, जितनी पढ़ाई। पढ़ाई के लिए स्वस्थ मस्तिष्क की आवश्यकता होती है और स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है। खेल एक अच्छा व्यायाम है। वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष रामटेके ने अपने संबोधन में कहा, खेल एक अच्छा मनोरंजन है। खेल खेलने वाले को भी मनोरंजन मिलता है और खेल देखने वाले को भी। इससे भीड़ के सामने खेलते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन भी होता है, जिससे वे अधिक शक्ति और कौशल से प्रदर्शन करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ क्रिकेट प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए ही यह स्पर्धा आयोजित की गई। जीवन स्वयं में एक खेल है। जिस प्रकार खेल में उतार-चढ़ाव आते हैं तथा हार-जीत होती हैए ठीक उसी प्रकार जीवन में भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं। खेल का खेलना हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण हैं। खेलकूद से परस्पर सहयोग तथा प्रेम की भावना बढ़ती है। मैच तथा खेल टीम भावना से खेले जाते हैं। समापन समारोह के अंत में सभी मंचस्थ अतिथियों को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस स्पर्धा के आयोजन में समिति के उपाध्यक्ष अशोक सिन्हा, सचिव महेंद्र यादव व कोषाध्यक्ष सोहन चौरसिया सहित सक्रिय कमलेश चन्द्राकर, देवेन्द्र ब्रम्हाण्डकर, आकेश पाण्डिया, नवीन साहू, कुलदीप कुणाल, सदस्य कमले चौरसिया, रूपेन्द्र मागे, अंकुर साहू, लव कुमार पाण्डे, रोशन रजक, डेनी सिंह परिहार, आशीष पटेल, कौशल देवांगन, कोमल सिंग राजपूत, गोविंदा सोनी (गोलु), राजा देवांगन, आकाश खसियाल, छोटू, पिंटू, साहिल सोनवानी, गोपाल देवांगन, राहुल सिंग व रजा कुरैशी समेत अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।