तिल्दा नेवरा। चंदा पारी सेन समाज का वार्षिक अधिवेशन 22 और 23 मार्च को सोमनाथ में रखी गई हैं। रायपुर राज के अध्यक्ष राधेश्याम सेन ने बताया कि अधिवेशन 22 मार्च को सुबह 9 बजे शुरुवात होगी और 23 मार्च को समापन रखी गई है। बैठक में विवाहित व्यक्ति को सदस्य के रूप में गिनती होगी उनकी सदस्यता लेते हुए आवे। दो वर्ष की वार्षिक शुल्क 200 रुपये और 100 रुपये भोजन का लेते हुए आने की अपील समाज के लोगों से अध्यक्ष राधेश्याम सेन ने की है।
[metaslider id="184930"













