
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए चोवाराम वर्मा को एकमात्र सर्वश्रेष्ठ विकल्प उनके चाहने वालों के द्वारा बताया जा रहा है। उनके समर्थक अभी नहीं तों कभी नहीं, चोवा भईया जैसा नेता तो कभी-कभी ही होता है, पूरा समाज एकजुट होकर, हिम्मत उनको भेज देना जी। सबसे सच्चे सबसे अच्छे, अपने चोवा भईया जी जैसे वाक्यों का प्रयोग कर सोशल मीडिया के माध्यम से चोवाराम वर्मा को वोट देने की जोरदार अपील कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में अभी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में मनन करें तो निश्चित ही चोवाराम वर्मा ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं, समाज को अगर सहीं दिशा और दशा प्रदान करना है तो सिर्फ और सिर्फ चोवाराम वर्मा जी को मतदान कर सेवा का अवसर प्रदान करें। आपको बता दें कि चोवाराम वर्मा का तूफानी दौरा जारी है। चोवाराम वर्मा के समर्थन में ग्राम बहेसर, नकटी, जंजगीरा, कोदवा में चुनाव प्रचार अभियान किया गया।












