अमलेश्वर (पाटन)। छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने पारंपरिक त्यौहार हरेली के पावन पर्व पर अलग-अलग जगह पौधारोपण कर अपने आसपास के वातावरण को साफ, स्वच्छ व हरियर रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने का एक सार्थक प्रयास किया है जिससे कि हम सब शुद्ध आक्सीजन लेकर स्वस्थ और सुखी रह सके। समिति ने अलग अलग जगह छोटी टुकरियो मे पौधारोपण का निर्णय ईस लिये किया कि अभी करोना वायरस का बहुत ही ज्यादा संक्रमण काल चल रहा है, एक जगह बडा, भीड वाला कार्यक्रम रखने से को रोना वायरस की संक्रमण की संभावना बढ़ जाती हैं। इसी कड़ी में छग पर्यावरण मित्र समिति के सदस्यों के द्वारा अमलेश्वर डीह साहू समाज मैदान परिसर में जामुन का पौधा लगाकर ट्री गार्ड से संरक्षित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ.अश्वनी साहू केतन (कुणाल साहू), छोटू साहू, संजु साहू, ललित बिजौरा उपस्थित रहे। इसी तरह पौधारोपण की कड़ी में ग्राम कोपेडीह में बादाम के पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर गिरवर साहू, कान्हा साहू, श्रीमती तुलसी साहू दशरथ साहू एवं लाला साहू उपस्थित रहे। पौधारोपण की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हमारे समिति के सदस्य राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक परसराम साहू के द्वारा अपने गृह ग्राम कुगदा (कुम्हारी) में जाम, आम, आंवला, करौंद, बेल एवं अमलतास के पौधे का रोपण किया गया। इसमें प्रतिभा साहू, प्रशांत साहू, मनोज, सागर शामिल रहे। इसी तरह पर्यावरण मित्र समिति के सदस्यों के द्वार अमलेश्वर में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 4 में पौधारोपण किया गया, जिसमें बदाम, गुलमोहर, करण, आम जैसे पौधे का रोपण कर जाली लगाकर संरक्षित किया गया जिसमें पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ.अश्वनी साहू, प्रभु यादव, गजाधर साहू, नरेश साह, राम साहू रवि शंकर निर्मलकर एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित रहे। इसी तरह देवादा (पाटन) में भी पर्यावरण मित्र समिति के सदस्य कौशल वर्मा, सोहन साहू, राजेंद्र वर्मा, सूर्या साहू, अनिल, पोषण विश्वकर्मा, मुकेश, पंकज, हिमेश, देवनारायण, हर्ष, महेंद्र सेन, प्रशांत एवं ओमप्रकाश के द्वारा पौधारोपण किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी साहू ने बताया कि पर्यावरण मित्र समिति पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेेत्र में अनवरत कार्य करते हुये समाज में फैले सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास, जादू टोना, टोटका यंत्र मंत्र सिद्धि के खिलाफ भी लोगों को पिछले 10 वर्षों से जन जागरण अभियान चलाकर जोड़ते आ रहे हैं ताकि लोग इन कुरीतियों से दूर रहकर समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाकर सुखी व सुरक्षित रह सकें।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति का सार्थक प्रयास, किया जगह-जगह पौधरोपण…
July 20, 2020
71 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024