Home » खेल नकली नोट का…सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस वालों को नहीं पहचान पाए आरोपी और पकड़े गए…
क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

खेल नकली नोट का…सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस वालों को नहीं पहचान पाए आरोपी और पकड़े गए…

महासमुंद। नकली नोट छापकर उसे खपाने वाले बलौदाबाजार के प्रिंटिंग प्रेस संचालक सहित पांच आरोपियों को महासमुंद पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 21 लाख 27 हजार के नकली नोट भी बरामद किए। सभी आरोपी थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार के निवासी हैं। स्थानीय कंट्रोल रूम में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने बताया कि नकली नोटों की बड़ी खेप महासमुंद के रास्ते गुजरने की खबर मुखबिर से मिलने के बाद पुलिस की टीम को नदी मोड़ घोड़ारी के पास सिविल ड्रेस में तैनात किया गया। इसी दरमियान रायपुर की ओर से एक दुपहिया तेज गति से आ रही थी। रोकने पर उसमें सवार दोनों युवकों ने अपने पास थैले में रखे नकली नोटों का खुलासा कर दिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में इस मामले में संलिप्त तीन और आरोपियों के शामिल होने की जानकारी दी। दोनों की निशानदेही पर महासमुन्द पुलिस बलौदाबाजार सरसींवा पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 100 तथा 500 के 21 लाख 27 हजार नकली नोट, एक फोटो कापी मशीन, एक कम्प्यूटर, एक सीपीयू, एक टोनर, पेपर कटिंग मशीन, कटर ब्लेड, कैंची, पेन ड्राइव, बांड पेपर और बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कलाराम नायक, मुन्ना लाल भारती, दुर्गा राम कुर्रे, रेशम कोसले और भूपेन्द्र जांगड़े है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement