महासमुंद। नकली नोट छापकर उसे खपाने वाले बलौदाबाजार के प्रिंटिंग प्रेस संचालक सहित पांच आरोपियों को महासमुंद पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 21 लाख 27 हजार के नकली नोट भी बरामद किए। सभी आरोपी थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार के निवासी हैं। स्थानीय कंट्रोल रूम में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने बताया कि नकली नोटों की बड़ी खेप महासमुंद के रास्ते गुजरने की खबर मुखबिर से मिलने के बाद पुलिस की टीम को नदी मोड़ घोड़ारी के पास सिविल ड्रेस में तैनात किया गया। इसी दरमियान रायपुर की ओर से एक दुपहिया तेज गति से आ रही थी। रोकने पर उसमें सवार दोनों युवकों ने अपने पास थैले में रखे नकली नोटों का खुलासा कर दिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में इस मामले में संलिप्त तीन और आरोपियों के शामिल होने की जानकारी दी। दोनों की निशानदेही पर महासमुन्द पुलिस बलौदाबाजार सरसींवा पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 100 तथा 500 के 21 लाख 27 हजार नकली नोट, एक फोटो कापी मशीन, एक कम्प्यूटर, एक सीपीयू, एक टोनर, पेपर कटिंग मशीन, कटर ब्लेड, कैंची, पेन ड्राइव, बांड पेपर और बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कलाराम नायक, मुन्ना लाल भारती, दुर्गा राम कुर्रे, रेशम कोसले और भूपेन्द्र जांगड़े है।
खेल नकली नोट का…सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस वालों को नहीं पहचान पाए आरोपी और पकड़े गए…
July 28, 2020
70 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024