प्रश्न: क्या 02 में 02 को जोड़ने से 05 हो सकता है?
उत्तर: हाँ।
प्रश्न: कैसे?
उत्तर: गलती से। 😊
जमीन के अभिलेखों में कई तरह की गलती या त्रुटि सामान्य रूप से हो सकती है।
यथा,
नाम में गलती हो, पिता/पति का नाम गलत हो, पता/जाति गलत हो;
खसरा/प्लाट नम्बर गलत/छूटा हो;
रकबा/क्षेत्रफल गलत/कम/ज्यादा दर्ज हो;
शासकीय जमीन पे किसी ने नाम चढ़वा लिया हो;
जमीन का मद (जैसे गोचर मद, सड़क रास्ता मद, झाड़ जंगल मद, आदि) बदल दिया गया हो;
नक्शा कटा न हो, गलत कटा हो;
आदि आदि।
तो …
छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 के प्रावधान:
115. उपखंड अधिकारी स्वप्रेरणा से या व्यथित व्यक्ति के आवेदन पर,… भू-अभिलेखों में… गलत या अशुद्ध प्रविष्टि को,… शुद्ध कर सकेगा.
117. जब तक गलत न साबित कर दिया जाए, भू-अभिलेख सही है।
http://bhuiyan.cg.nic.in/ पर अपनी जमीन के खतौनी, खसरा और नक्शा देखें, आपको इन प्रावधानों की जरूरत महसूस हो सकती है।