आज के समय में आधार हमारे सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आजकल लगभग सभी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड काम आता है। आधार कार्ड न होने की स्थिति में लोगों को कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।
आधारी हमारी पहचान भी है। किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन काल में एक ही बार आधार नंबर जारी किया जाता है। हालांकि, आधार को बाद में अपडेट भी कराया जा सकता है। बता दें कि आधार जारी करने का काम UIDAI करती है। हाल ही UIDAI ने एक ट्वीट कर लोगों को अपने आधार में दो चीजें अपडेट कराने के लिए कहा है। ऐसे में किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके आधार में ‘POI’ और ‘POA’ को अपडेट रहना जरूरी है।
क्या है ‘POI’ और ‘POA’? ऐसे करें अपडेट
बता दें कि ‘POI’ और ‘POA’ को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ ऐड्रेस भी कहा जाता है। इसे अपडेट करने के लिए आपको ऐसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, जिनमें आपका नाम और फोटो दोनों हो। जैसे कि पैन कार्ड, ई-PAN, राशन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स की मदद से इसे अपडेट किया जा सकता है।