Home » राज्य के इस जिले से आई बड़ी खबर, सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राज्य के इस जिले से आई बड़ी खबर, सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शनिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के चरचा थाना इलाके में ये दोनों हादसा हुआ है। यहां के सरडी इलाके में ट्रेलर और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालाक फरार है। वहीं फूलपुर में छोटा पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पिकअप चालक भी घायल हो गया.

Advertisement

Advertisement