Home » बेरोजगारी भत्ता पाने वाले हितग्राहियों के लिए यह खबर है खास…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बेरोजगारी भत्ता पाने वाले हितग्राहियों के लिए यह खबर है खास…

रायपुर. जिले में 16 जून को लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 11 बजे शासकीय आई.टी.आई सड्डू में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को उनकी योग्यता एवं रूचि के अनुसार स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध  कराया जाएगा। कलेक्टर रायपुर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने विभाग के स्वरोजगार मूलक योजनाआंे की जानकारी एवं आवेदन पत्र के साथ मेले में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के न्युनतम 12वीं कक्षा उर्तीण एवं रोजगार कार्यालय में विगत 02 वर्षो से पंजीकृत युवाओं को अन्य शर्ते पूर्ण करने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इस समय जिले के 48 सौ युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसमें 12वीं कक्षा उर्तीर्ण युवा के साथ आई.टी.आइर्, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, स्नातक स्तर के युवा शामिल है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement