Home » ब्लाइंड छात्राओं का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण, दवाइयों और वस्तुओ का वितरण
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

ब्लाइंड छात्राओं का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण, दवाइयों और वस्तुओ का वितरण

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के द्वारा नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड स्कूल में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 120 छात्राये लाभान्वीत हुई । इस आयोजन मे इक्विटास डेवलपमेंट इनीशिएटिव ट्रस्ट ने सहयोगी की भूमिका निभाई । श्री अनंत साई हॉस्पिटल के डॉ विवेक कुमार , डॉ नीलिमा साहू , गिरीश साहू , अंजु नेताम , रूपेश लखेरा , नितिन राय आदि ने अहम भूमिका निभाते हुए छात्राओं का ब्लड ग्रुप , जनरल चेकअप , गायनिक , ई एन टी की जांच की गई ।

इस कार्यक्रम में अमेरिका से आए रोटेरियन शाह दंपती ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की । रोटरी अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने छात्राओं से आग्रह किया की वे निसंकोच होकर अपनी समस्याएं डॉक्टरों को बताएं ताकि समय रहते सही चिकित्सा सुविधा मिल पाए। मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।रोटरी क्लब हमेशा इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता आ रहा है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब और इक्विटास डेवलपमेंट की तरफ से छात्राओं के दैनिक उपयोग की वस्तुएं टूथ ब्रश पेस्ट , तेल , साबुन , पोहा , आलू आदि सामग्री भी भेंट की गई । स्वास्थ जांच के उपरांत डॉक्टरों की सलाह पर हॉस्टल की इंचार्ज भगवती कोस्थी की अनुमति से दो आया बाई के नेतृत्व मे बारह छात्राओं को गहन जांच के लिए श्री अनंत साई हॉस्पिटल ले जाया गया जहां सोनोग्राफी के साथ पेथालैजिकल जांच के उपरांत आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करायी गई ।इस अवसर पर एन सी मोरियानी , शेखर अमीन , चंपालाल साहू , चंद्र शेखर साहू , प्रीतम सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 10 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!